मालदा: कालियाचक पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है | उसके पास से छह मास्केट बरामद किया गया है | पुलिस की प्रारंभिक अनुमान है कि इन मास्केट को घर में एक अवैध आग्नेयास्त्र कारखाने द्वारा बनाई गई थी। हालांकि पुलिस ने इस बात की भी जांच शुरू कर दी है कि इनकी तस्करी कहां से की गई। कालियाचक थाने की विशेष पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद सोमवार की मध्य रात्रि दक्षिण लक्ष्मीपुर इलाके में छापेमारी की, तमंचा आरोपी के घर से बरामद किया गया। कालियाचक थाने की पुलिस ने मंगलवार को पकड़े गए बदमाश से सात दिन तक अपनी ही हिरासत में पूछताछ के लिए मालदा कोर्ट में अर्जी दी | पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम दिलबर शेख है, उसके घर से छह अवैध मास्केट बरामद की गई है। जो रायफल की तरह एक तरह की देशी बंदूकें होती हैं। आरोपी ने उन्हें घर पर बनाने का इंतजाम किया था । पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि आरोपी ने झारखंड से कारीगरों को लाकर अपने घर पर अवैध हथियार बनाए होंगे, इसके बाद उनकी तस्करी करने की योजना थी। पुलिस ने घटना में और कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने इस बात की भी जांच शुरू कर दी है कि मास्केट की तस्करी कहां से की जा रही थी | कालियाचक थाने की पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को अदालत के माध्यम से पूछताछ के लिए 7 दिन की पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध किया गया है |
जुर्म
अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- by Gayatri Yadav
- December 28, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1014 Views
- 3 years ago

Share This Post:
Related Post
BHUTAN, FLOOD, mamata banerjee, newsupdate, weather
भूटान के कारण उत्तर बंगाल में आई बाढ़, ममता
October 14, 2025
durga puja, newsupdate, Politics, WEST BENGAL, westbengal
सियासी रंग में रंगते दुर्गा पूजा पंडालों का औचित्य
September 20, 2025
North Bengal Medical College, Health, Medical, siliguri, WEST BENGAL, westbengal
NBMCH में दलाल जांच व ऑपरेशन के लिए मरीज
September 19, 2025