कूचबिहार: पतलाखावा के रसमती जंगल में गैंडों के लिए दूसरा आवास बनाने जा रहा है वन विभाग। पहले चरण में 2 गैंडों को रसमती वन में लाया जा रहा है। राज्य की वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने रसमती वन का दौरा करने और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह बात कही। पूर्व में वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन के कार्यकाल में पहली बार यह पहल की गई थी। आखिरकार वन विभाग को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही जलदापाड़ा और गरुमारा से आठ गैंडों को लाकर रसोमती वन में छोड़ दिया जाएगा। वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि पहले चरण में 2 गैंडों को छोड़ा जाएगा, बाद में और गैंडों को चरणबद्ध तरीके से छोड़ा जाएगा। इस रसमती वन के चारों ओर जलदापाड़ गरुमारा जैसा सुन्दर पर्यटन केन्द्र बनाया जाएगा। टूरिस्ट बांग्लो बनाए जाएंगे । यह टूरिस्ट बंगलो पर्यटन विभाग और वन विभाग द्वारा बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस जंगल से गैंडों के अलावा हिरण, चीता और बाघ को भी लाया जाएगा।
लाइफस्टाइल
रसमती जंगल में गैंडों के लिए बनने जा रहा है दूसरा आवास
- by Gayatri Yadav
- December 28, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 544 Views
- 2 years ago
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
चंपासारी के व्यापारियों ने नगर निगम के बुलडोजर को
January 17, 2025
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी, स्वस्थ
सालूगाड़ा में खुलने जा रहा तिब्बती मेडिकल कॉलेज!
January 17, 2025