सिलीगुड़ी: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण बागडोगरा हवाई अड्डे में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ( नराकास ), सिलीगुड़ी के तत्वावधान मे प्रयोजनमूलक एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला संपन्न किया गया ।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ,सिलीगुड़ी संयोजक भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय के तत्वावधान में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ,बागडोगरा हवाई अड्डा के सम्मेलन कक्ष में एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद आरिफ़ ने की,उन्होंने हिन्दी में कार्य करने की महत्ता सभी उपस्थित कार्मिको को समझाई तथा उन्हें कार्यशाला से पूर्णतः लाभान्वित होकर हिन्दी कामकाज का प्रतिशत बढ़ाने को कहा। नराकास संकाय सदस्य की भूमिका एन एच पी सी के प्रबन्धक राजभाषा, सत्येंद्र कुमार सिंह ने निभाई। कार्यशाला का विषय ‘कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन में तकनीक की भूमिका,कम्पुटर पर हिन्दी टाइपिंग, राजभाषा कार्यान्वयन एवं भारत सरकार की वार्षिक कार्य योजना एवं राजभाषा प्रश्नोतरी” था। काफी रोचक एवं सहज तरीके से सत्येंद्र कुमार ने हिन्दी भाषा को दैनिक कार्य में लाने के तरीके सुझाए। आज की कार्यशाला में विभिन्न कार्यालय ,उपक्रम एवं बैंक से कई हिन्दी प्रतिनिधियों एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ,बागडोगरा हवाई अड्डे से श्री परशुराम,विनोद शर्मा, डेनिस भूटिया,सौभाग्य साहू,विश्वजीत कुमार, अचिंत्य नंदी, सुश्री मयूरक्षी विश्वास , ऋतिका कंजीलाल, रिया अग्रवाल, ने भाग लिया । कार्यशाला का संचालन बिरेन्द्र चौधरी ने किया।
आज की कार्यशाला प्रयोजनमूलक थी, जिसमें तकनीकी शब्दावली,कार्यालय टिप्पणी एवं मूल पत्राचार जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई । संगणक पर यूनिकोड का प्रयोग कर कैसे हिन्दी भाषा का सहज उपयोग करना है इसकी भी जानकारी सभी को दी गई । कार्यक्रम का समापन श्रीमती उर्मिला राउत, राजभाषा नोडल अधिकारी सह सदस्य सचिव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)