सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी एनजेपी क्षेत्र में वाहन चालक के साथ गुंडागर्दी का मामला सामने आया है ,वहीं वाहन चालक ने अपने साथ हो रही गुंडागर्दी की घटना को मोबाइल में वीडियो कर कैद कर लिया । इस दौरान चालक बता रहा था कि, वह होटल में पैसेंजर को लेने आया था और वहां के स्थानीय सेंटीगेट के कुछ युवकों ने दादागिरी दिखाते हुए उनसे पिकअप के रुपए मांगे, इस दौरान विश्वजीत राय नामक व्यक्ति वाहन चालक के साथ बदसुलूकी करता है इस तरह के आरोप लगाए गए हैं । हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेप्लॉयमेंट नेटवर्क की ओर से पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)