2023-2024 वार्षिक रोटारैक्ट जिला सम्मेलन पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में डीआरआर पर्णा देब राय, डीजी नीलेश अग्रवाल, प्रथम लेडी लक्ष्मी अग्रवाल, डीजीई सुखमिंदर सिंह, डीजी 2026-27 अशिम कांति अधिकारी, इसके अलावा भारत के विभिन्न क्षत्रों से रोटरैक्टर्स व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए । इस सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही एक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया | उसके बाद सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, समाज में बदलाव किस तरह से लाया जा सकता है और साथ ही यह भी बताया कि, रोटरैक्ट आंदोलन में महिला भागीदारी कैसे बढ़ रही है इसके अलावा यह भी बताया कि,महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर पहल की जा रही है और इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य रोटरैक्ट अंतर्राष्ट्रीय जिला 3240 के युवाओं के बीच प्रतिभा का प्रदर्शन करना था।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)