महेश्वरी महिला मंडल ने 25 अप्रैल को केजरीवाल नर्सिंग होम में एक नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में नेत्र जांच व रक्तचाप और मधुमेह जांच सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल द्वारा की गई , वहीं शारीरिक जाँच और सामान्य चिकित्सक, केजरीवाल नर्सिंग होम द्वारा हड्डियों की घनत्व की जांच और सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई, तराई लायंस ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया |
इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। करीब 150 लोगों ने इस मुफ़्त चिकित्सा का लाभ उठाया।
रक्तदान शिविर में भी 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।
महेश्वरी महिला मंडल ने इस शिविर के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया। संगठन ने इस आयोजन के लिए केजरीवाल नर्सिंग होम, सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल और तराई लायंस ब्लड बैंक के साथ मिलकर काम किया और सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)