सिलीगुड़ी: आज 24 दिसंबर है और क्रिसमस को लेकर तैयारियां जोरों पर है | खासकर बच्चें क्रिसमस को लेकर ज्यादा उत्साहित रहते हैं | उन्हें लगता है कि सांता उन्हें ढूंढ कर उपहार देंगे और हर बच्चें के मन में एक काल्पनिक संता बना होता है | क्रिसमस के अवसर पर मेडिका हॉस्पिटल ने सिलीगुड़ी भावना सोसाइटी अनाथालय के 15 बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया | साथ ही मेडिका नॉर्थ बंगाल क्लिनिक के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.डी. द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया और बच्चों को दवाओं के साथ उपहार भी दिया गया | छोटे-छोटे बच्चें उपहार पाकर काफी खुश हुए | इस अवसर पर केक काटा गया और विभिन्न तरह के खेल खेले गए | मेडिका हॉस्पिटल के डॉक्टर, नसों और कर्मचारियों के साथ बच्चों ने अच्छा समय बिताया, सभी ने बच्चों को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं दी | इस दौरान भावना सोसाइटी के रॉबिन सिंह ने बताया कि, बच्चों के स्वास्थ्य जांच और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए मेडिका नॉर्थ बंगाल क्लिनिक के हम आभारी हैं साथ ही इस पहल की सरहाना भी की | मेडिका के मैनेजिंग डायरेक्टर अयानभ देबगुप्ता ने कहा कि, आने वाले दिनों में मेडिका इस तरह के कार्य को करता रहेगा |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
अनाथालय के बच्चों को मिला क्रिसमस का उपहार
- by Gayatri Yadav
- December 24, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2383 Views
- 1 year ago

Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, घटना, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
शिक्षक और जनप्रतिनिधि रंजन शिलशर्मा ने गुस्से में खोया
April 21, 2025