डीपीएस फूलबाड़ी में भी आदिकवि भानु भक्त की जयंती मनाई गई
सिलीगुड़ी: दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) फूलबाड़ी में आदिकवि भानुभक्त आचार्य की 210वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या मनोवारा बी.अहमद ने दीप प्रज्जवलित कर तथा आदिकवि भानुभक्त आचार्य की प्रतिकृति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। छात्रा सुमय ली और श्रेयसी शाहा द्वारा संचालित कार्यक्रम में वैभवी […]