क्रिसमस और नए साल पर सिलीगुड़ी के पबों और बारों पर है पुलिस की कड़ी नजर!
सेवक रोड, हिलकार्ट रोड, सिलीगुड़ी जंक्शन,माटीगाड़ा, संलग्न इलाकों में चल रहे पब और बार काफी उत्साहित हैं. उत्साह उनका इस बात से है कि क्रिसमस और नए साल के उपलक्ष्य में पब और बारों में कमाई बढ़ जाएगी. लेकिन शायद ऐसा ना हो. क्योंकि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की इन पर कड़ी नजर है. निर्धारित समय […]