सिलीगुड़ी के महाकमा विधाननगर इलाके में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की विधाननगर शाखा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। इस घटना में एक बच्चे समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय बैंक के भीतर कई ग्राहक पैसे जमा और निकासी के लिए मौजूद थे। अचानक चली गोली से बैंक परिसर में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही विधाननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा। सभी घायलों का इलाज जारी है।
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से गोली कैसे चली। यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ या तकनीकी खामी थी, इसकी जांच की जा रही है। घटना के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

