दार्जिलिंग जिले के खोरीबाड़ी क्षेत्र में जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्रों के फर्जी प्रमाणपत्र बेचने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी पार्थ साहा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, दार्जिलिंग जिला पुलिस की खोरीबाड़ी थाना टीम ने पार्थ साहा को गिरफ्तार किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से खोरीबाड़ी थाने में पार्थ साहा के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था।
जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्रों की जालसाजी के इस मामले को लेकर दार्जिलिंग जिले में राजनीतिक विवाद भी गहराया था। भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की थी।
गौरतलब है कि दो दिन पहले खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने इस जालसाज प्रमाणपत्र रैकेट से जुड़े एक डेटा एंट्री ऑपरेटर नवजीत गुहा नियोगी को गिरफ्तार किया था। उसकी पूछताछ के आधार पर ही पुलिस को पार्थ साहा तक पहुंचने में सफलता मिली।
गिरफ्तारी के बाद पार्थ साहा को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग की है।

