सिलीगुड़ी: बिहार के बक्सर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री दुर्घटना से बचने के बाद सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन सभी यात्रियों को गुरुवार शाम विशेष ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन लाया गया | रेल यात्रियों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए, कल रात की घटना के बारे में बताया कि, घटना कल रात करीब 10 बजे की है, अचानक जोरदार आवाज हुई और ट्रेन के कई बोगी पलट गई , कई बोगियों में आग लग गई | वे किसी तरह इस भयावह दुर्घटना से बच गए | हालांकि, उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से उन्हें हर तरह का सहयोग मिल रहा है, रेलवे अधिकारी न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले सभी यात्रियों के लिए वाहनों की व्यवस्था कर रहे है, साथ ही न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों को शाम का भोजन, पीने का पानी और प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराया गया है |
उत्तर बंगाल
घटना
जलपाईगुड़ी
सिलीगुड़ी
दुर्घटनाग्रस्त नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्री न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचे
- by Gayatri Yadav
- October 12, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 561 Views
- 1 year ago
