सिलीगुड़ी: खोरीबाड़ी के ग्रामीण अस्पताल का बोर्ड नहीं दिखने से मरीजों को हो रही परेशानी | जानकारी अनुसार खोरीबाड़ी के ग्रामीण अस्पताल के प्रवेश द्वार के दोनों किनारे दुकाने बानी हुई है, जिसमे लगे तिरपालों के कारण अस्पताल का बोर्ड नहीं दिख पता और जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
इस संबंध में स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि दुकानों में लगे तिरपाल के कारण अस्पताल का बोर्ड और गेट नहीं दिख पता, जिससे मरीजों को परेशानी होती है, अक्सर वे अस्पताल ढूढ़ते रह जाते है | वही खोरीबाड़ी अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि इस विषय में दुकानदार से बार-बार कहने पर भी वे इस बात को अनदेखा कर देते है |
लाइफस्टाइल
मरीजों को नहीं मिल रहा ग्रामीण अस्पताल !
- by Gayatri Yadav
- April 3, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 387 Views
- 2 years ago