December 25, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग राजनीति सिलीगुड़ी

पी डी भूटिया दार्जिलिंग लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे!

सिलीगुड़ी: बंग रत्न डाॅ पी डी भूटिया के बारे में एक खबर तेजी से उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों में फैल रही है कि इस बार पी डी भूटिया दार्जिलिंग लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, कौन पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बनाएगी, इसके बारे में कोई खबर नहीं है. भूटिया के प्रशंसक और शुभचिंतकों के अनुसार पी डी भूटिया जिस मुकाम पर हैं, वह लोकसभा की अपनी उम्मीदवारी के लिए किसी राजनीतिक दल से भीख नहीं मांगेंगे. वह निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं और चुनाव जीतकर दिखा भी सकते हैं.

इसमें कोई शक नहीं है कि बंगरत्न पी डी भूटिया के प्रशंसकों की संख्या समतल और पहाड़ में अत्यधिक है. पी डी भूटिया समाज, राजनीति और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमेशा कुछ नया करते रहते हैं. कोरोना काल में उन्होंने सिलीगुड़ी और पहाड़ के लोगों की काफी सेवा की थी. कोरोना रोगियों को स्वस्थ होने के टिप्स भी बताए थे. इसके अलावा समाज और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने हमेशा समाज को जागरूक किया है. उन्होंने दार्जिलिंग क्षेत्र के अनेक जरूरतमंदों का सहयोग किया है. समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी बड़ी उपलब्धि है.

आपको याद होगा कि पी डी भूटिया के राजनीति में आने की चर्चा काफी समय से दबी छुपी चल रही थी. लेकिन पी डी भूटिया ने इसका खंडन कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह एक डॉक्टर हैं और डॉक्टर का धर्म है कि वह समाज को स्वस्थ और निरोग रखे. वे अपने रोगियों का हमेशा मार्गदर्शन करते हैं तथा रोगों से दूर रहने के टिप्स बताते रहते हैं. हालांकि जब पी डी भूटिया से उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका कोई सीधा उत्तर नहीं दिया.

सिलीगुड़ी में पी डी भूटिया के प्रशंसकों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि इस बार लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से पी डी भूटिया लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. अगर किसी राजनीतिक दल ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि इस वायरल खबर की सच्चाई क्या है, यह तो स्वयं भूटिया ही बताएंगे.

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही दार्जिलिंग संसदीय सीट से विभिन्न दलों की ओर से प्रत्याशियों के नाम पर विचार शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस और अनित थापा की पार्टी भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में गोपाल लामा को टिकट दिए जाने की चर्चा है. जबकि कांग्रेस की ओर से विनय तमांग को यहां से टिकट दिया जा सकता है. भाजपा ने हालांकि अभी तक किसी नाम पर विचार नहीं किया है. पर हर्षवर्धन श्रींगला खुद को पहाड़ का धरती पुत्र बताते हुए भाजपा के संभावित उम्मीदवार के रूप में खुद को प्रचारित कर रहे हैं. दूसरी तरफ मौजूदा सांसद राजू बिष्ट भी मैदान से बाहर नहीं है.

बहरहाल, इस बार दार्जिलिंग लोकसभा का चुनाव अत्यंत दिलचस्प होने वाला है. कौन पार्टी किस उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारेगी, हालांकि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद ही कंफर्म हो सकेगा. लेकिन उससे पहले दार्जिलिंग लोकसभा के लिए विभिन्न दलों की ओर से ताल ठोक रहे नेता खुद को पार्टी का संभावित उम्मीदवार बताकर जनसंपर्क में जुट गए हैं.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *