October 6, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

इस रेस्टोरेंट में थप्पड़ खाने जाते है लोग !

‘थप्पड़ से नहीं प्यार से डर लगता है’ यह सुपरहिट डायलॉग दबंग फिल्म का है जिसने रातोंरात सोनाक्षी सिन्हा को सुपरस्टार बना दिया | लेकिन यहां हम आपको फिल्म के बारे में नहीं बता रहे, हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बता रहे हैं,
जहां महिलाएं ग्राहकों को जोरदार थप्पड़ मारती है |

एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां महिला थप्पड़ से करती है ग्राहकों का स्वागत

और लोग महिलाओं के हाथों से थप्पड़ खाने के लिए चूकते हैं पैसे |

अब आप सोच रहे होंगे कि, यह अनोखा रेस्टोरेंट आखिर है कहां,,, तो बता दे यह अनोखा रेस्टोरेंट जापान के नागोया में स्थित है जिसका नाम है शाचिहोकोया | इस रेस्टोरेंट को 2012 में खोला गया था, लेकिन खोलने के बाद ही यह बंद होने के कागार में पहुंच गया और फिर इस डूबते हुए रेस्टोरेंट को बचाने के लिए ग्राहकों का स्वागत थप्पड़ से किया जाने लगा | देखते ही देखे यह अनोखी तरकीब चल पड़ी और लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर इस फार्मूले को देखने लगी, धीरे-धीरे यह रेस्टोरेंट भी अच्छा व्यापार करने लगा | बता दे कि, इस रेस्टोरेंट में जापानी सुंदर-सुंदर महिलाएं ग्राहकों को जोरदार थप्पड़ मारती है और थप्पड़ इतना जोरदार होता है की इसे खाकर ग्रहण नीचे गिर जाते हैं | इस रेस्टोरेंट में सिर्फ महिलाएं ही ग्राहकों को थप्पड़ मार सकती है और इस रेस्टोरेंट में थप्पड़ मारने के लिए महिलाओं को कर्मचारी के तौर पर रखा जाता है | आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि यहां थप्पड़ मारने के लिए पैसे दिए जाते हैं और लोग पैसे देकर थप्पड़ भी खा रहे हैं | सुंदर महिलाओं के हाथों से थप्पड़ खाने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है | रेस्टोरेंट के बाहर लोग दर्शकों की तरह जमा होकर अंदर की ओर देखते रहते हैं | जैसे ही इस रेस्टोरेंट का वीडियों वायरल हुआ लोग इस वीडियो को देखकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे है | कुछ लोगों को यह वीडियों देख कर हंसी आ रही है, तो कुछ लोग वीडियों को देख गुस्सा भी जाहिर कर रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *