January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी के लोग पूर्व पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा को कर रहे मिस! शहर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर उठ रहे सवाल!

आज सुबह स्थानीय चंपासारी के एक व्यापारी प्रभाकर सिंह उर्फ दीपक सिंह का बंदूक की नोक पर अपहरण और बदमाशों के बढ़ते हौसले की घटना सुर्खियों में है. लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं. आम से लेकर खास तक सभी अपने अपने दृष्टिकोण से ऐसी घटना की निंदा करते हुए सिलीगुड़ी पुलिस प्रशासन, शहर में बिगड़ती कानून एवं व्यवस्था की स्थिति तथा राजनीतिकरण को ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेवार बता रहे हैं.

हालांकि सिलीगुड़ी में अपहरण की यह कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी बदमाशों के द्वारा ऐसी छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. सवाल कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर उठता है. कुछ दिनों पहले सिलीगुड़ी के नजदीक उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर डिपार्टमेंट से एक महिला का नवजात शिशु दिनदहाड़े गायब हो गया था. इस पर भी काफी बवाल हुआ था और पुलिस प्रशासन तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए गए थे.

भक्ति नगर थाना की पुलिस ने पिछले दिनों एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया था, जो पुलिस की हिरासत में भी अकड़ कर चल रहा था और उसे अपने किए पर कोई मलाल नहीं था. लोगों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है, जिसके कारण ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है. आज की घटना अत्यंत सनसनीखेज है. एक लंबे अरसे के बाद सिलीगुड़ी वासियों को दिनदहाड़े अपहरण की ऐसी वारदात से रूबरू होना पड़ा है. इसलिए आम आदमी के साथ साथ राजनीतिक गलियारों में भी यह घटना सनसनी पूर्ण बनी हुई है.

पिछले कुछ दिनों से शहर में बढ़ते अपराध के बीच आज अपहरण की इस बड़ी घटना ने लोगों को रोमांचित किया है तो वही राजनीतिक नेताओं के लिए भी कम सरदर्द नहीं है. लाजिमी है कि सिलीगुड़ी पुलिस प्रशासन पर सवाल तो उठाए ही जाएंगे. कई लोगों का मानना है कि सिलीगुड़ी के पूर्व पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा के काल में सिलीगुड़ी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति ठीक-ठाक थी. लेकिन उनके जाने के बाद स्थिति खराब हुई है.

आज सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने भी एक बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि सिलीगुड़ी के पूर्व पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने सिलीगुड़ी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार किया था और यही कारण था कि उस समय शहर में अपराधिक वारदातों में कमी आई थी. लेकिन उनके जाने के बाद नए पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी के शासनकाल में शहर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में लगातार गिरावट आई है.

उन्होंने अपने बयान में कहा है कि शहर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में इतनी गिरावट आ गई है कि आज मर्डर, बमबारी, गोलीबारी, बंदूक और अपहरण की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.उन्होंने कहा है कि दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस अपनी भूमिका का सही तरीके से निर्वाह नहीं कर रही है.यही कारण है कि अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज सिलीगुड़ी की जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है.

दूसरी ओर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि सिलीगुड़ी 3 देशों के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित है. यहां नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से लोग आते हैं और शाम को वापस चले जाते हैं. अपराधियों के लिए सीमा पार करना कोई मुश्किल काम नहीं है. जब तक केंद्र सरकार कोई पहल नहीं करती, तब तक ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगा पाना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं का कोई राजनीतिक कारण नहीं है. उन्होंने सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी के साथ बैठक करने की बात कही है.

सिलीगुड़ी के व्यवसाई प्रभाकर सिंह उर्फ दीपक सिंह के अपहरण की घटना से इलाके के दूसरे व्यवसायियों में भी भय व्याप्त हो गया है.इस बीच चर्चा है कि सिलीगुड़ी पुलिस के बड़े चेहरे अपहरण की वारदात को सुलझाने में लगाए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर चंपासारी के व्यवसायियों में भी रोष व्याप्त है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *