January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

पूजा से पहले सिलीगुड़ी के लोगों को मिला बहुत बड़ा उपहार! सिलीगुड़ी पुलिस का कवच है आपकी सुरक्षा की गारंटी!

सिलीगुड़ी पुलिस का ‘कवच’ है आपकी सुरक्षा की गारंटी. सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर ने सिलीगुड़ीवासियों को पूजा से पहले सुरक्षा का एक बड़ा तोहफा दिया है. यह उपहार कुछ ऐसा है कि इसका वर्षों से लोगों को इंतजार था. वर्तमान में शहर में बढ़ते अपराध के बीच लोगों खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का खतरा उत्पन्न हो गया है. शहर के लोग चाहते हैं कि शहर से अपराध और अपराधी तत्वों का सफाया हो तथा अपराध की दर में कमी आए. हालांकि इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस भरसक प्रयास कर रही है. परंतु अपराध है कि थमने का नाम नहीं ले रहा.

इसी बीच सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस और पुलिस कमिश्नर के संयुक्त प्रयास से एक सुरक्षा ऐप लॉन्च किया गया है, जिसका नाम कवच है. यह ऐप लॉन्च करने से पहले पुलिस महकमा ने काफी तैयारी की है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस कमिश्नर चाहते हैं कि लोग निर्भीक होकर घरों से बाहर निकले और जहां उन्हें अपनी सुरक्षा का खतरा महसूस हो रहा हो, पुलिस को सूचित करें. पुलिस तुरंत ही वहां पहुंचकर उन्हें अभय दान देगी.

पुलिस कमिश्नर श्री सुधाकर की परिकल्पना के आधार पर ही यह ऐप तैयार किया गया है. इसके बारे में कहा जा रहा है कि इस ऐप को डाउनलोड करने से सिलीगुड़ी के हर नागरिक को मुसीबत की घड़ी में तुरंत और तत्काल सुरक्षा मिल सकेगी. शहर में अपराध में भी कमी आएगी. सुरक्षा ऐप कवच केवल दुर्गा पूजा को ध्यान में रखकर ही तैयार नहीं किया गया है, बल्कि यह एक स्थाई ऐप होगा और यह 100 नंबर से भी ज्यादा कारगर सिद्ध होगा, ऐसा कहा जा रहा है.

अगर आप चाहते हैं कि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और सुरक्षा ऐप कवच डाउनलोड करना होगा. कवच ऐप से रजिस्टर्ड होने के साथ ही आप सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ जाएंगे. ऐसे में पुलिस कंट्रोल रूम आपकी लोकेशन का आसानी से पता लगा लेगी. संकट की घड़ी में जैसे ही आप कंट्रोल रूम को स्थिति की जानकारी देते हैं, कंट्रोल रूम आपकी लोकेशन को ढूंढ लेती है और तुरंत ही आपकी मदद के लिए मोबाइल वैन भेज देती है.

कवच 24 * 7 काम करता रहेगा. यानी दिन हो या रात, आप किसी भी समय जब भी आपको सुरक्षा की आवश्यकता महसूस हो रही हो, आप अपने मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम को स्थिति की जानकारी दे सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने लोगों को समय पर मदद मिल सके, इसके लिए खास तैयारी की है.मोबाइल वैन मुस्तैद रहेगा. इसमें 4 से 5 पुलिसकर्मी हर समय तैनात रहेंगे. जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम से मैसेज प्राप्त होगा, मोबाइल वैन तुरंत ही घटनास्थल की ओर भागेगा.

दावा किया जा रहा है कि कवच 100 नंबर से भी ज्यादा फास्ट, सुरक्षित, विश्वसनीय और मुसीबत में घिरे लोगों की मदद करने वाला ऐप है. आज इस ऐप को लांच कर दिया गया है. बहरहाल यह ऐप कितना कारगर साबित होता है, यह तो तभी पता चलेगा जब आप इसे डाउनलोड करके पुलिस से सुरक्षा की सहायता की आवश्यकता महसूस करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *