सिलीगुड़ी: नाबालिग के निर्मम हत्या को लेकर सिलीगुड़ी वासी काफी आक्रोशित है | हालांकि आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और कोर्ट ने उसे 10 दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया है, लेकिन सिलीगुड़ी वासी लगातार विरोध कर अपनी गुस्से को जाहिर कर रहे हैं और हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं | कल भी कोर्ट परिसर में सिलीगुड़ी वासियों ने जमकर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की | आज फिर शहर वासियों ने दार्जिलिंग मोड़ से विरोध रैली निकाली आरोपी की सजा की मांग को लेकर कई संगठनों द्वारा निकाली गई रैली को एयर व्यू मोड़ पर पुलिस द्वारा तीतर बितर कर समाप्त कर दिया गया।
रैली की शुरुआत दार्जिलिंग मोड़ से हुई । सैकड़ों की संख्या में लोगो ने इसमें हिस्सा लिया। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस द्वारा एयरव्यू मोड़ पर धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगो को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया ।
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
न्याय की मांग में सड़कों पर उतरे लोग !
- by Gayatri Yadav
- August 23, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 897 Views
- 2 years ago
