January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
कालिम्पोंग जुर्म सिलीगुड़ी

हत्या के आरोपी मोहम्मद अब्बास के घर लोगों ने की तोड़-फोड़ !

हत्यारे मोहम्मद अब्बास के पिता से लोगों ने किए कई सवाल !

शर्म से झुका मोहम्मद अब्बास के पिता का सर !

मोहम्मद अब्बास के पड़ोसियों ने की सजा की मांग !

सिलीगुड़ी: नाबालिग की हत्या के बाद सिलीगुड़ी की शांति पूरी तरह भंग हो चुकी है | सिलीगुड़ी के इतिहास में कल का दिन यादगार रहेगा | कल लोगों ने नाबालिग के हत्यारे को सजा देने की मांग में सिलीगुड़ी कोर्ट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया | उत्तेजना का माहौल इतना बढ़ा कि, लोगों ने पुलिस के खिलाफ कोर्ट में ही नारेबाजी शुरू कर दी | पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई भी देखने को मिली,प्रदर्शनकारी इतने आक्रोशी थे कि, जब आरोपी को पुलिस हिरासत में ले जाया जा रहा था उस दौरान उन्होंने पुलिस वैन पर पत्थरबाजी भी की | मामला यहीं शांत नहीं हुआ, आज सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ से नाबालिग के हत्यारे को सजा देने की मांग में प्रदर्शन किया गया और इस प्रदर्शन में सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया | इस घटना को लेकर साधारण जनता पुलिस प्रशासन पर आक्रोशित है और लगातार वह प्रदर्शन द्वारा अपने गुस्से को जाहिर कर रही है | दूसरी ओर हत्यारे मोहम्मद अब्बास के परिवार वालों की मुश्किलें बढ़ गई है | हत्यारे अब्बास के पिता को लोगों के सवालों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब शायद मोहम्मद अब्बास के पिता के पास नहीं, कुछ सवालों पर चुप और कुछ सवालों के जवाब में सर को झुकाते दिखे | तो वहीं आक्रोशित लोगों ने लेनिन कॉलोनी पालपाड़ा स्थित मोहम्मद अब्बास के घर में तोड़फोड़ की, साथ ही परिवार वालों से भी मारपीट की | स्थानीय महिला ने आरोप लगाया कि, कल रात कुछ लोगों ने अब्बास के घर में तोड़फोड़ की, इसके अलावा गुस्साए लोगों ने पड़ोसियों के घर को भी तोड़ दिया | खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई है | इसके अलावा स्थानीय लोगों ने कहा कि, हम कानून के साथ हैं और हम न्याय चाहते हैं | एक नाबालिग के साथ जो घटना घटित हुआ वह उचित नहीं था, हमसब भी चाहते हैं कि, हत्यारे मोहम्मद अब्बास को सजा मिले |
इस आपराधिक घटना के बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ सी गई है, एक ओर हत्यारे के परिवार वालों की सुरक्षा तो दूसरी ओर न्याय की मांग में सड़कों पर उतरे लोगों की आवाज लगातार लगातार पुलिस को विचलित कर रही है | फिलहाल बता दे कि, कोर्ट ने मोहम्मद अब्बास को 10 दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *