March 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

होली पर रंग खेलें, लेकिन सावधानी से!

होली रंगों का त्यौहार है. बच्चे बूढ़े सभी होली का बेसब्री से इंतजार करते हैं. खासकर बच्चों को होली ज्यादा भाता है. क्योंकि उस दिन उन्हें पिचकारी में रंग भरकर खेलना बड़ा अच्छा लगता है. एक दूसरे पर रंग डालना और गुलाल मलना काफी अच्छा लगता है.

होली के रंग में छोटे बड़े का भेद मिट जाता है. लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे का वातावरण दिखने लगता है. एक दूसरे को गुलाल लगाना बड़ा अच्छा लगता है. एक समय था जब होली का रंग सभी पर चढ़ता था. क्या बडे, क्या छोटे, क्या गरीब, परंतु आज के समय में होली एक औपचारिकता और परंपरा की प्रतीक रह गई है.

धीरे-धीरे लोग होली के रंगों से दूर होते जा रहे हैं. उन्हें रंग नहीं भाता. इसका कारण भी है कि बाजार में सिंथेटिक रंगों की भरमार हो गई है और यह त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. बहुत लोगों को रंगों से एलर्जी होती है. इसी तरह से होली पर लगाए जाने वाले गुलाल में भी रासायनिक तत्वों की मात्रा ज्यादा होने से यह शरीर की त्वचा को नुकसान पहुंचाने लगते हैं. इसलिए बहुत लोग रंग और गुलाल से दूर रहते हैं.

इसलिए अगर आप होली पर किसी अनजान व्यक्ति को रंग और गुलाल लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले उसकी सहमति लें. यूं ही किसी को रंग में सराबोर ना कर दें. अन्यथा कभी-कभी आनंद और उत्साह के लिए की गई छोटी सी हरकत भारी पड़ने लगती है. इससे बचा जाना चाहिए. होली पर रंग और गुलाल का एक सीमित मात्रा में उपयोग किया जाना चाहिए.

होली में खाने पीने का एक अलग ही नशा होता है. तरह-तरह के पकवान बनते हैं. अपने पराए सभी मिलकर होली मनाते हैं. नाचगान करते हैं. लेकिन इसमें भौंडापन नहीं होना चाहिए. शालीनता और मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. तभी होली की सार्थकता सिद्ध होती है. बहुत से लोग होली में अपनी दुश्मनी निकालने की चेष्टा करते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहना जरूरी है.

एक समय था जब होली पर बैर भाव भूलकर लोग एक दूसरे के गले लग जाते थे. आज यह समय नहीं है. आज लोग दुश्मनी निकालने की फिराक में रहते हैं.बहुत से लोग होली में भांग और शराब के नशे में धुत हो जाते हैं.ऐसे लोगों पर कभी-कभी होली भारी पड़ने लगती है.होली के दूसरे दिन हिंसक घटनाएं भी सामने आती है. इसलिए होली पर नशा सीमित ही रहना चाहिए. खबर समय आप सभी से मर्यादा और उत्साह के वातावरण में होली मनाने की अपेक्षा रखता है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *