सिलीगुड़ी: सामान्य दिन हो या कोई त्यौहार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस हमेशा शहर वासियों की सुरक्षा के लिए तैनात है | आज महालय के साथ दुर्गा पूजा का आगमन हो चुका है और सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस भी शहर वासियों को सुरक्षा और सुविधा के इंतजामात करने में व्यस्त है | बता दे कि, सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर ने आज दुर्गा पूजा गाइड मैप का उद्घाटन किया | सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की पहल पर इस बार भी हमेशा की तरह सिलीगुड़ी पूजा गाइड मैप प्रकाशित किया गया | पुलिस कमिश्नरेट में सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर, ट्रैफिक डीसीपी बिशनचंद ठाकुर, डीसीपी ईस्ट राकेश सिंह व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पूजा गाइड मैप का उद्घाटन किया गया | इस दौरान पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने शहर वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि, वे नियमों का पालन करें, साथ ही बताया कि, पूजा के दौरान सिलीगुड़ी शहर पूरी तरह पुलिस सुरक्षा के घेरे में रहेगा | वही बड़े-बड़े पूजा पांडालों में ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी और पूजा के दिनों में शहर में ट्रैफिक जाम ना हो, इसके मद्देनजर 4 बजे से ही बड़े-बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)