सिलीगुड़ी: 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध और तस्करी रोकथाम दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन मादक पदार्थ निषेध और तस्करी को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है, ताकि लोग नशे के सेवन और इसकी तस्करी से दूर रहे | बता दे कि, आज इस दिवस पर भक्ति नगर थाने की पुलिस और प्रियोजोन सोशल वेलफेयर संगठन ने मिलकर एक जागरूक रैली निकाली | इस जागरूक रैली में भक्ति नगर थाने के आईसी अमित अधिकारी के साथ और भी पुलिस कर्मी, समाज सेवी रवि सिंह ,संगठन के कई सदस्य उपस्थित हुए | बता दे कि, इस जागरूक रैली में विशेष कर युवा वर्ग को नशीले पदार्थों के सेवन और उसकी तस्करी से दूर रहने की अपील की गई | बता दे कि, अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर एनजेपी थाना द्वारा भी जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में एनजेपी थाना आईसी सोनम लामा व अन्य पुलिसकर्मियों के अलावा एनजेपी रेलवे हाई स्कूल के छात्रों के साथ एनसीसी कैडेट्स भी शामिल हुए |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)