सिलीगुड़ी: भक्तिनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने पांच आरोपी चोर को गिरफ्तार किया, साथ ही चोरी के समानों को भी बरामद किया |
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत के आधार पर भक्तिनगर थाने की पुलिस ने सादा पोशाक में अभियान चलाकर पांच आरोपी चोर को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान आनंद दास लकी कॉलोनी वार्ड नंबर 44, सुरोजित सरकार जमाई बाजार निवासी, अमित प्रसाद सिलीगुड़ी के बागराकोर्ट एवं गोपाल दास और चंदन बर्मन एकटियाशाल बाजार इलाके के निवासी बताए गए है। पुलिस ने आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया।
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
भक्तिनगर थाने की पुलिस ने पांच आरोपी चोर को किया गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- August 12, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 553 Views
- 1 year ago