सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में चोरी और छिनताई एक आम बात है. आए दिन चोर पकड़े जाते हैं. कई लोग चोरों के कारण ही घर छोड़कर कहीं बाहर नहीं जाते. चाहे वह पूजा घूमना ही क्यों ना हो. साल में एक बार यह त्यौहार आता है. हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह घर से बाहर निकल कर पूजा पंडालों में घूमे और देवी दुर्गा का दर्शन करें. पर जो लोग घर में अकेले होते हैं, उन्हें अपने घर का भी ख्याल रखना पड़ता है. कहीं ऐसा नहीं हो कि पूजा घूमने निकले और घर में चोरी हो जाए!
ऐसे ही लोगों की समस्या और व्यथा को ध्यान में रखते हुए इस बार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक अभिनव प्रयोग किया है. इसके अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने दुर्गा पूजा के दौरान घरों में चोरी की घटनाओं को रोकने और चोरों को धर दबोचने के लिए एक टीम का गठन किया है, जिसे एंटी theft टीम नाम दिया गया है. वास्तव में इस टीम के सदस्य बाइक में होंगे और वह आपके पीछे आपके घरों की निगरानी करेंगे, जब आप अपने घरों से निकल कर पूजा पंडालों में घूमने जाया करेंगे. तब आपको अपने घर की कोई चिंता करनी नहीं होगी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस आपके घर की निगरानी करेगी.
पूजा घूमने का आनंद तभी होता है, जब आप किसी भी तरह के टेंशन से मुक्त हो. जो लोग घर में अकेले होते हैं अथवा परिवार के सदस्यों के साथ घर में ताला बंद कर पूजा घूमने निकलते हैं, उन्हें हमेशा यही चिंता लगी रहती है कि कहीं घर में चोरी ना हो जाए. ऐसे में वे जल्दी-जल्दी पूजा घूम कर भागते हुए घर लौटते हैं. अब ऐसे लोगों को किसी भी तरह से डरने अथवा घबराने की जरूरत नहीं है. वे निश्चिंत होकर पूजा घूमे. क्योंकि उनके पीछे सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की टीम उनके घरों की रखवाली करेगी. पहली बार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने यह प्रयोग किया है.
इससे पहले दुर्गा पूजा के दौरान अकेले अथवा सुनसान घरों में चोरी की घटनाएं आम बात थी. यह देखा गया था कि घर के लोग पूजा घूमने निकले और उनके घरों में चोरी हो गई.चोर बड़ी आसानी से घर का ताला तोड़कर सामान लेकर फरार हो गए. इस बार ऐसी घटनाओं से बचा जाए, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एंटी थेफ्ट टीम का गठन किया है. जो ऐसी घटनाओं की पुनरावृति पर रोक लगाएगी.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार डीसीपी विश्व चंद ठाकुर के निर्देश के अनुसार पूरे शहर में 14 एंटी थेफ्ट टीम का गठन किया गया है. यह सभी टीम अलग-अलग इलाकों में रात के समय उन क्षेत्रों का दौरा करेगी जहां चोरी की अधिकतर घटनाएं होती हैं. इनमें बस्ती क्षेत्र भी शामिल है. पूजा से पहले ही इन इलाकों की शिनाख्त कर ली गई है. पुलिस के कुछ खास लोग सादी वर्दी में इलाकों में तैनात रहेंगे. खासकर उस समय जब पूजा घूमने के लिए लोग अपने घरों से निकलते हैं. बहरहाल यह देखना होगा कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का यह नया प्रयोग कितना कामयाब होता है!
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)