सिलीगुड़ी में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी जारी है. इसका असर न केवल मानव जन जीवन पर बल्कि पशु पक्षियों पर भी पड़ता देखा जा रहा है. सिलीगुड़ी में मौसम बदलाव के बारे में मौसम विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, परंतु अलीपुर मौसम विभाग ने कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों के बारे में जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार अगले एक से दो दिनों में भारी बारिश के साथ तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं.
कोलकाता में तो आज ही गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. बताया गया है कि यहां तूफान भी आ सकता है. हवाओं की गति प्रति घंटा 30 से 40 किलोमीटर रह सकती है. मौसम विभाग ने यहां के लोगों को चेतावनी दी है कि वह आंधी तूफान के दौरान सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए चले जाएं.
आज दोपहर अलीपुर मौसम विभाग ने अपने ताजा मौसम अपडेट में कहा है कि कोलकाता और दक्षिण बंगाल के तीन जिले भारी बारिश की चपेट में हो सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही हवा का झोंका भी लोगों को परेशान कर सकता है. अत: सतर्क रहने की जरूरत है.
मौसम विभाग की ओर से कोलकाता में येलो अलर्ट और उत्तर 24 परगना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मछुआरों को तूफान के दौरान समुद्र में उतरने से मना किया गया है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले सोमवार तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी. इस बात की संभावना व्यक्त की गई है कि सोमवार तक राज्य के सभी हिस्सों में तूफानी बारिश हो सकती है. इसमें सिलीगुड़ी को भी शामिल किया गया है.
इससे पहले मौसम विभाग के पूर्वानुमान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी. जबकि शनिवार को उत्तर 24 परगना में काल बैसाखी का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया था. मौसम विभाग ने उत्तर 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और नदिया जिले में शनिवार को गरज के साथ बारिश और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की थी.
दक्षिण बंगाल के जिलों में मौसम के उतार-चढ़ाव और बरसात तूफान के बाद यह देखना होगा कि सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में इसका कितना असर पड़ता है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)