सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और चोरी के सामानों को भी बरामद किया | जानकारी अनुसार चंपासरी सर्किट हाउस संलग्न मस्जिद पाड़ा इलाके के निवासी स्कूल शिक्षक किसी पारिवारिक काम से सिक्किम गए हुए थे और उन्हें 13 जुलाई को सूचना मिली कि, उनके घर में चोरी की घटना घटित हुई , चोर ने घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर शोकेस में रखें विभिन्न धातुओं के बर्तन चुरा लिए थे | घटना को लेकर 14 जुलाई प्रधान नगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए, सोमवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया | आरोपी का नाम अब्दुल सलाम बताया गया है और पुलिस ने चंपासरी संलग्न सब्जी मंडी से चोरी के सामानों को भी बरामद किया | आज आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)