सिलीगुड़ी: एक ओर जहां आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है और इस मामले को लेकर डॉक्टर और नर्स सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं | अब वहीं दूसरी ओर एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखकर डॉक्टर और नर्स की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं | बता दे कि, यह घटना सिलीगुड़ी महकमा फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल की है, इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति बन गई | जानकारी मिली है कि, एक ड्यूटी पर मौजूद नर्स पर गर्भवती महिला के पति ने लोहे के रॉड से हमला करने की कोशिश की | व्यक्ति का नाम परेश बताया गया है और वह भोजनारायण टी एस्टेट का निवासी है | उसकी गर्भवती पत्नी को फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है | जब उसने अपनी पत्नी की सेहत के बारे में डॉक्टर से बात करने की कोशिश की, तब बात नहीं बनी तो आरोपी ने अचानक लोहे के रॉड से नर्स पर हमला करने की कोशिश की, इस मामले को लेकर नर्स ने बताया कि, यदि वह उसके सामने रहती तो वह उस पर लोहे के रॉड से हमला कर देता | इसके अलावा इस मामले को लेकर डॉक्टर ने बताया कि, परेश की पत्नी गर्भवती है और उसकी सेहत को देखकर वह उत्तेजित हो गया, उन्होंने यह भी बताया कि, वे इस मामले को बातचीत से सुलझाने की कोशिश करेंगे | इस घटना की सूचना पाकर फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)