सिलीगुड़ी: त्रिहाना चाय बागान के लोग इन दोनों मुसीबत से घिरे हुए हैं, लेकिन वहीं आज इन मुसीबत के बीच वे झूमते नाचते नजर आए | बता दे कि, 8 मार्च को पूरे विश्व में शिवरात्रि मनाई जाएगी और पौराणिक कथा अनुसार शिवरात्रि यह वही दिन है जिस दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाया था और शिवरात्रि को लेकर हिंदू समुदायों के अलावा और भी विभिन्न धर्म में एक अलग ही उत्साह का माहौल बना रहता है | त्रिहाना चाय बागान क्षेत्र में भी शिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरो पर है | त्रिहाना चाय बागान के भोले बाबा ट्रस्ट के अंतर्गत तारेश्वर मंदिर की ओर से एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया | साथ ही जानकारी मिली है कि, शिवरात्रि के दौरान इस मंदिर में भव्य रूप से पूजा और यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर पूरे क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित है | आज भी इस शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु नाचते गाते और हर हर महादेव के नारे लगाते दिखे, वही महिलाएं हाथों में कलश लेकर इस शोभा यात्रा में शामिल हुई, इसके अलावा इस शोभा यात्रा में बच्चें, बूढ़े, जवान सभी वर्ग के लोग नाचते, गाते, झूमते नजर आए |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)