July 28, 2025
Sevoke Road, Siliguri
TMC gautam dev siliguri WEST BENGAL westbengal

ऐतिहासिक छात्र सभा को लेकर सिलीगुड़ी में तैयारी बैठक।

Preparatory meeting in Siliguri regarding the historical student meeting.

आगामी 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद की ओर से एक ऐतिहासिक छात्र सभा आयोजित की जाएगी।इस सभा को सफल बनाने के उद्देश्य से दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद की ओर से सोमवार को सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी चौक स्थित एक होटल में एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद थे राज्य तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष तृणांकुर भट्टाचार्य।उन्होंने संगठन से जुड़े छात्र-छात्राओं और स्थानीय नेतृत्व के साथ सभा में भागीदारी, संगठनात्मक तैयारियों और युवा समाज की व्यापक भूमिका को लेकर चर्चा की ।इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे तृणमूल नेता और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव,डिप्टी मेयर रंजन सरकार,और सिलीगुड़ी महकुमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष,साथ ही कई अन्य तृणमूल नेता और छात्र परिषद कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *