सिलीगुड़ी: रेलवे क्रॉसिंग पर खंबे लगाने को लेकर तनाव का माहौल | बता दे कि, इन दिनों बागडोगरा प्रमोद नगर के निवासियों की परेशानी बढ़ सी गई है | रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे गेट न होने के कारण बागडोगरा प्रमोद नगर के निवासी काफी परेशान है | स्थानीय लोगों ने शिकायत करते हुए, बताया कि, यह सड़क बागडोगरा प्रमोद नगर का प्रवेश द्वार है और दूसरा कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है, लेकिन इस रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है | स्थानीय लोगों ने इस रेलवे क्रॉसिंग में गेट लगाने की कई बार मांग की, लेकिन प्रशासन ने इस मांग को अनदेखा कर दिया | स्थानीय लोगों ने बताया कि, रेलवे की ओर से इस क्रॉसिंग पर खंबे लगा दिए गए, जिससे आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है | यदि इलाके में कोई अप्रिय घटना या कोई व्यक्ति अस्वस्थ हो जाए, तो एंबुलेंस या दमकल विभाग की गाड़ी इलाके में प्रवेश नहीं कर पाएगी | इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने आज विरोध किया और दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट को ज्ञापन सौंपा |
उत्तर बंगाल
घटना
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
बागडोगरा प्रमोद नगर का रेलवे क्रॉसिंग दे रहा है बड़ी दुर्घटना को न्योता !
- by Gayatri Yadav
- September 16, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 511 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
income tax, fraud, it raid, newsupdate
सिलीगुड़ी के नेता और व्यवसाईयों पर आयकर विभाग का
October 11, 2025