कुछ अधूरे सपने, कुछ शिकायतें हैं, तो कहीं आंसू, तो कहीं गम भरे हैं लेकिन फिर भी जिंदगी बहुत खूबसूरत है !
आज एक ऐसी घटना प्रकाश में आई है जिसने रेल कर्मचारियों को यह बोलने पर मजबूर कर दिया कि जिंदगी बहुत खूबसूरत है | आए दिन ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मृत्यु हो जाती है तो कोई ट्रेन के सामने आकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर देते है | कुछ ऐसी ही घटना आज फिर देखने को मिली
डाउन तीस्ता-तोरसा एक्सप्रेस मैनागुड़ी से सियालदा की ओर जा रही थी | तभी अचानक एक्सप्रेस के इंजन में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने देखा की एक व्यक्ति रेल पटरी पर सिर के बल लेटा हुआ है | उन्होंने तुरंत यह जानकारी चालक व सहायक चालक को दी । डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया गया। रेल कर्मचारी पटरी पर लेटे हुए व्यक्ति के पास पहुंचे और उसे समझा कर वहां से हटाया |