सिलीगुड़ी: स्नान करने के दौरान एक रेलकर्मी डूब गया। जानकारी अनुसार सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 36 के निवासी 37 वर्षीय शुभंकर दास कल अपने दोस्त और रिश्तेदार के साथ राजगंज के आमबाड़ी बैराज में स्नान करने गए थे और स्नान के दौरान वे डूब गए व मृत्यु हो गई | इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया | बताया गया है कि, बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा । हालांकि परिजनों ने मृत्यु को लेकर आशंका जताई है | मृतक शुभंकर दास एनजेपी रेलवे स्टेशन पर यार्ड मास्टर के पद पर कार्यरत थे |
उत्तर बंगाल
घटना
सिलीगुड़ी
आमबाड़ी बैराज में डूबा रेलकर्मी !
- by Gayatri Yadav
- August 16, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 532 Views
- 2 years ago
