April 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

रेलवे ने गंगटोक में 70वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पू. सी. रेलवे) के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के लिए 70 वें प्रबंधन विकास कार्य क्रम का उद्घाटन 8 अप्रैल 2025 को सिक्किम के गंगटोक स्थित मनोरमना थुलादर्रा रेलवे गेस्ट हाउस में किया गया।कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाट नपू. सी. रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (एसडीजीएम) सह मुख्य सतर्कता अधिकारी राजीव महाजन ने किया । यह पहल पू. सी. रेलवे के अपने फ्रंट लाइन पर्यवेक्षी कर्मचारियों की नेतृत्व क्षमता, प्रबंधकीय दक्षता और परिचालन प्रभाव शीलता को बढ़ाने के निरंतर प्रयास का हिस्सा है।

अपने उद्घाटन भाषण में, श्री महाजन ने रेलवे नेटवर्क में संरक्षा, अनुशासन और उत्पादकता बनाए रखने में पर्यवेक्ष कों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने संगठनात्मक लक्ष्यों के साथ व्यक्तिगत आकांक्षाओं को संरेखित करने और सकारात्मक एवं सक्रिय नेतृत्व की संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों को पू. सी. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए ज्ञानवर्धक व्याख्यान और संवाद सत्रों की एक श्रृंखला में शामिल किया गया। ये सत्र रेल कामगारों के लिए प्रभावी समय प्रबंधन के साथ एक सकारात्मक दृष्टि कोण विकसित करने और कार्य उत्पादकता बढ़ाने पर केंद्रित था।अत: यह भारतीय रेलवे के अधीन कामगारों को टीम के लक्ष्यों की प्राप्ति, पारस्परिक संचार, प्रेरक तकनीकों, सतर्कता प्रणाली को समझने और मजबूत करने में मदद करता है।

पू. सी. रेलवे द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने प्रतिभागियों को गंगटोक के शांत वातावरण में एक ताज़ा और केंद्रित सीखने का अनुभव प्रदान किया गया। शांत वातावरण ने व्यक्तिगत चिंतन और पेशेवर विकास के लिए अनुकूल एक सुकून भरे माहौल में योग दान दिया। ऐसे कार्यक्रम संगठन में भावी लीडरों को तैयार करने और निरंतर सीखने एवं विकास की संस्कृति को मजबूत करने के लिए पू. सी. रेलवे की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *