सिलीगुड़ी: नक्सलबाड़ी में लेनिन की प्रतिमा को तोड़े जाने को लेकर सीपीआईएम ने रैली निकाली | शनिवार को सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम के सामने से रैली शुरू हुई | रैली द्वारा रोष जताते हुए घटना में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी और प्रतिमा की बहाली की मांग की गई। रैली का आयोजन भाकपा लिबरेशन, न्यू डेमोक्रेसी और पीसीसी ने संयुक्त रूप से किया था। इस रैली में अभिजीत मजूमदार और अन्य मौजूद हुए।
राजनीति
सीपीआईएम द्वारा रैली का आयोजन
- by Gayatri Yadav
- March 11, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 949 Views
- 2 years ago