January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल राजनीति लाइफस्टाइल

बंगाल में बनेगा राम मंदिर!

कुछ दिनों पहले टीएमसी के एक विधायक ने मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद जैसी एक मस्जिद का निर्माण करने की बात कही थी. इसके जवाब में भाजपा का भी बयान सामने आ गया है. भाजपा की मुर्शिदाबाद इकाई ने बरहमपुर में राम मंदिर निर्माण की योजना की भी घोषणा कर दी है. यह 22 जनवरी 2025 को शुरू होगा. 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था.

आपको याद होगा कि बेलडांगा से टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में मस्जिद निर्माण की योजना की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि यह पूरा क्षेत्र अल्पसंख्यक आबादी बहुल है.ऐसे में यहां बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक और मस्जिद बनने से यहां की अल्पसंख्यक भावनाओं का सम्मान होगा. हुमायूं कबीर ने यह भी कहा था कि 2025 तक यहां बाबरी मस्जिद जैसी एक मस्जिद का निर्माण कराया जाएगा.

उनके इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने टीएमसी पर हमले करने शुरू कर दिए. हालांकि बाद में टीएमसी ने हुमायूं कबीर के बयान से खुद को किनारा कर लिया और कहा कि यह विधायक की निजी राय है. पार्टी की नहीं. 2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होंगे. दोनों ही दलों के लोगों के द्वारा मस्जिद और राम मंदिर के निर्माण की घोषणा 2026 के विधानसभा चुनाव का लाभ उठाने को ध्यान में रखकर की गई है. जाहिर है कि दोनों ही पार्टियों ने 2026 के विधानसभा चुनाव में अपना वोट बैंक बढाने की तैयारी शुरू कर दी है.

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि हुमायूं कबीर के बयान और घोषणा के बाद भाजपा की कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया सामने आने वाली थी. भाजपा की बरहमपुर संगठनात्मक जिला ईकाई के अध्यक्ष शाखा राव सरकार द्वारा राम मंदिर बनाने के प्रस्ताव को मुर्शिदाबाद में हिंदू समुदाय के बीच अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए एक राजनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि दोनों ही पार्टियों के नेताओं के बयान को केंद्रीय नेता तवज्जो देने के लिए तैयार नहीं है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *