January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

नगर निगम की ओर से बेघर लोगों का पुनर्वास !

सोमवार: सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के मुख्य कक्ष में अर्बन लैंड डिस्ट्रीब्यूशन कमेटी के साथ बैठक की गई | इस बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब, डिप्टी मेयर रंजन सरकार समेत और भी कई नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे | बैठक के बाद मेयर गौतम देब ने जानकारी देते हुए बताया कि, माटीगाड़ा में सड़क निर्माण के कारण लगभग 32 लोगों को अपनी घर छोड़नी पड़ी थी | अब उन्हीं लोगों को नगर निगम की ओर से पुनर्वास का विचार किया जा रहा है और आज पुनर्वास को लेकर ही नगर निगम में बैठक की गई थी | इसके अलावा मेयर ने बताया कि, अगली 5 तारीख को इस विषय पर अंतिम चर्चा की जाएगी |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *