कोलकाता के जिस अस्पताल की महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर पूरा देश उबाल पर है, उस महिला डॉक्टर की डायरी से कुछ खुलासा हुआ है, जिससे पता चलता है कि महिला डॉक्टर के सपने कितने बड़े थे. प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की डायरी पहले पुलिस और अब सीबीआई के हाथ लगी है, जिसे पढ़ने के बाद महिला डॉक्टर पर कोई भी गर्व कर सकता है. इसके साथ ही यह अफसोस भी होता है कि काश वह जीवित होती!
आपको बताते चलें कि महिला डॉक्टर की डायरी उसके शव के पास ही मिली थी. उस डायरी को सील बंद करके पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को सौंप दिया था. इस डायरी में कुछ ऐसी बातें लिखी गई है, जिन्हें पढ़ने के बाद किसी का भी कलेजा फट सकता है. वर्तमान समय में जब एक पढ़ी-लिखी आधुनिक महिला अपने लाभ और अपनी तरक्की की बात करती है, वही इस महिला डॉक्टर के सपनों में एक बड़ा सपना अपने माता-पिता की सेवा और उनका ख्याल रखना था. आज लड़कियां ऐसा कम ही सोचती है.
डायरी में महिला डॉक्टर ने लिखा है कि वह खूब पढ़ना चाहती थी. और गोल्ड मेडलिस्ट बनना चाहती थी. गोल्ड मेडल हासिल करने का उसका बचपन का सपना था और यह जुनून बनकर छा गया था. महिला डॉक्टर के पास उसकी एक कार भी थी. यह कार सरकारी कार नहीं बल्कि उसकी निजी कार थी, जिसको वह बदलना चाहती थी.
उक्त महिला डॉक्टर पढ़ने लिखने में अत्यंत तेज तर्रार थी. तभी उसने गोल्ड मेडलिस्ट का सपना देखा था. अपने सपनों को साकार करने की राह पर वह तेजी से आगे बढ़ रही थी. सूत्रों ने बताया कि उक्त महिला डॉक्टर किसी गलत काम का विरोध करती थी और अपनी सहेलियों को भी प्रोत्साहित करती थी. अस्पताल में वह लगन से अपनी ड्यूटी का पालन करती थी.
घटना की रात महिला डॉक्टर लगातार 36 घंटे की ड्यूटी पूरी करके सेमिनार हॉल में आई थी, जहां नियति के क्रूर हाथों द्वारा उसकी सांस छीन ली गई. उसे क्या पता था कि जिस सत्य और निष्ठा के लिए वह संघर्ष कर रही थी, उस पर ही भारी पड़ेगा. दरिंदों ने न केवल उसे अपनी हवस का शिकार बनाया, बल्कि बड़ी ही बेरहमी के साथ उसकी हत्या कर दी.
मृतका डॉक्टर की डायरी में बहुत सी बातें हैं. लेकिन अभी तक केवल दो-चार बातें ही प्रकाश में आई है. इस डायरी के कुछ पन्ने फटे भी हैं.इसकी जांच और छानबीन चल रही है कि क्या डायरी के पन्ने पहले से फटे थे अथवा किसी साजिश के तहत जानबूझकर फाडे गए हैं. सीबीआई प्रत्येक एंगल से उसकी जांच कर रही है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)