February 20, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में होगा रिंग रोड का निर्माण!

सिलीगुड़ी को सुंदर, स्वस्थ, पर्यावरण से युक्त शहर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है. 2019 के पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव और 2021 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से यह बात कही गई थी कि सिलीगुड़ी में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने भाजपा के संकल्प को मूर्त रूप देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस दिशा में केंद्र सरकार की ओर से कदम उठाया जाएगा.

राजू बिष्ट ने खबर समय के लोकप्रिय कार्यक्रम Let’s Talk में बोलते हुए दार्जिलिंग जिले में केंद्र सरकार की प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा की और कहा कि उत्तर बंगाल के संपूर्ण विकास के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है. कुछ समस्याएं आ सकती हैं. राज्य सरकार का सहयोग जरूरी है. अगर राज्य सरकार ने सहयोग किया तो भाजपा उत्तर बंगाल के लिए एक नए विकास मॉडल पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि मैं अपने संसदीय क्षेत्र में काम कर रहा हूं. मुझे अभी और काम करना है.मेरा सपना है सिलीगुड़ी में रिंग रोड का निर्माण किया जाए. इस दिशा में मैंने कदम बढ़ा दिया है.

राजू बिष्ट ने बताया कि सिलीगुड़ी को पर्यटन और सौंदर्य के क्षेत्र में अग्रणी स्थान बनाने के लिए यहां रिंग रोड का निर्माण जरूरी है. रिंग रोड बनने से सिलीगुड़ी शहर पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा. बाहर से आने वाली गाड़ियां शहर में प्रवेश नहीं करेंगी जिससे शहर में प्रदूषण का सामना लोगों को नहीं करना पड़ेगा. राजू बिष्ट दार्जिलिंग के लोकप्रिय भाजपा सांसद हैं. केंद्र में विभिन्न मंत्रियों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. वे अक्सर लोकसभा में दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए अपनी योजना का खुलासा करते रहते हैं.

राजू बिष्ट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वे न सिर्फ लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को उठाते रहते हैं, बल्कि समस्या के समाधान के लिए भी संबंधित मंत्रियों से मुलाकात करते हैं और उनके समक्ष अपनी बात भी रखते हैं. पिछले दिनों उन्होंने बागडोगरा हवाई अड्डे से दार्जिलिंग, मिरिक और कालिमपोंग के लिए हेलीकॉप्टर सेवा नियमित रूप से शुरू करने के संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की थी और अपनी मांग के संबंध में तर्क भी रखा था. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने उन्हें आश्वासन भी दिया है.

राजू बिष्ट ने खबर समय को बताया कि मैंने सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग का स्वरूप बदलने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए सड़क निर्माण के क्षेत्र में अपनी आवाज उठाई थी. अपनी योजना की अहमियत भी बताई और केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्री से अपनी योजना को पास भी करवाया, यह सभी को पता है. अब सिलीगुड़ी में रिंग रोड का निर्माण मेरा सपना है और मैं अपने सपने को साकार होते देखना चाहता हूं. अगर सिलीगुड़ी में रिंग रोड का निर्माण होता है तो निश्चित रूप से सिलीगुड़ी का सौंदर्य खिल उठेगा और पर्यटन के क्षेत्र में यहां एक नई क्रांति आएगी.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *