सिलीगुड़ी: सेवक के समीप भीषण सड़क हादसा | जानकारी अनुसार सेवक के सात माइल इलाके में एक पिकअप वैन और एक छोटे वाहन के बीच टक्कर हो गई | इस हादसे में छोटा वाहन खाई में जा गिरा। इस दौरान वहां मौजूद अन्य वाहन चालकों ने दुर्घटना के बाद रुक कर बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही घटना की सुचना भक्तिनगर थाने को दी गई। सूचना मिलने पर भक्तिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक वाहन सिक्किम का बताया गया है, इसके अलावा हादसे में चार व्यक्तियों की मौत की जानकारी मिली हैं | भक्तिनगर थाने की पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और मामले की जाँच शुरू कर दी है |
घटना
सेवक के समीप सड़क हादसा !
- by Gayatri Yadav
- March 6, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 75 Views
- 3 months ago
