December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जलपाईगुड़ी राजनीति लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

पांचवे महानंदा सेतु पर सड़क निर्माण शीघ्र!

सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाकों जैसे माटीगाड़ा, नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी, फांसीदेवा, फुलबारी, डाबग्राम, चंपासाड़ी, कावाखाली इत्यादि इलाकों में आबादी बढ़ने के साथ ही नाना प्रकार की समस्याएं भी खड़ी हुई है. जैसे ट्रैफिक, पेयजल, रोड, बिजली, ड्रेनेज की समस्या, टॉयलेट आदि विविध समस्याओं से सिलीगुड़ी वासी रोजाना ही दो चार होते हैं. इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए समय-समय पर सिलीगुड़ी नगर निगम, एसजेडीए और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक होती रहती है. इस पर चिंतन और विजन का काम भी होता है.

आज एक बार फिर से सिलीगुड़ी विजन प्लान को लेकर एसजेडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाकों को व्यवस्थित और सुंदर बनाने की कई योजनाओं पर चर्चा की गई. सिलीगुड़ी की सबसे प्रमुख समस्या यहां की ट्रैफिक है. एसजेडीए के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती ने कहा कि बर्दवान रोड फ्लाईओवर का काम जल्द से जल्द पूरा करने की योजना है. सिलीगुड़ी एक ऐसा शहर है, जहां आसपास के इलाकों से काम करने के लिए रोजाना हजारों लोग आते हैं और शाम को चले जाते हैं. आसपास के क्षेत्रों का विकास होने से ट्रैफिक की समस्या में कमी आएगी. इसके लिए भी विचार किया गया है.

उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी की ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए कई योजनाओं पर चर्चा की गई है. पांचवे महानंदा सेतु पर बनने वाली सड़क का काम जल्दी शुरू कर दिया जाएगा. दूरगामी बसों के स्टैंड को तीनबत्ती मोड तथा परिवहन नगर ले जाया जा रहा है. उन्होंने सिलीगुड़ी शहर में ग्रीन टॉयलेट की योजना की चर्चा करते हुए कहा कि यहां बायो टॉयलेट के विकास से शहर की सुंदरता बनी रहेगी. विस्तृत सिलीगुड़ी शहर को लेकर हमारे पास विस्तृत योजनाएं हैं. समय के अनुसार योजनाओं का अप्रूवल लेकर इस पर कार्य भी शुरू किया जाएगा.

एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि विधान रोड में ड्रेनेज की व्यवस्था को ठीक करना होगा. यहां थोड़ी सी बरसात होने से ही जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. हिल कार्ट रोड से लेकर विधान रोड पर विशेष ध्यान देना होगा. अगर यहां ड्रेनेज व्यवस्था पूरी होती है तो यहां के लोगों तथा व्यापारियों को बरसात में दिक्कत नहीं होगी. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव से इस पर चर्चा होगी.

सौरव चक्रवर्ती ने कहा कि पांचवे महानंदा सेतु पर सड़क निर्माण जल्द शुरू करने के लिए एसजेडीए की टीम दौरा करेगी और इस काम को जल्द शुरू किया जाएगा. यहां सड़क बनने से सिलीगुड़ी में ट्रैफिक समस्या में भी कमी आएगी. बैठक में एसजेडीए के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती के अलावा वाइस चेयरमैन दिलीप दुगड़, परिमल मित्र और अन्य लोग उपस्थित थे.

आज की बैठक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने विस्तृत सिलीगुड़ी के विजन प्लान पर चर्चा की और कहा कि किस तरह से सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाकों को विकसित किया जा सकता है. उन्होंने सड़क निर्माण से लेकर विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखा और कहा कि धीरे-धीरे यहां की समस्याओं पर नियंत्रण पा लिया जाएगा. इसके लिए एसजेडीए, सिलीगुड़ी नगर निगम और स्थानीय शासकीय समितियों के बीच बातचीत चल रही है. प्रोजेक्ट पर विचार-विमर्श पूरा होने के बाद उसकी स्वीकृति के लिए कोलकाता भेजा जाएगा और राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *