सिलीगुड़ी, 9 सितंबर: प्रधान नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक योजना को विफल करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सादा पोशाक में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा की गई इस कार्रवाई को एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिगेन महतो, अरुण विश्वकर्मा, वीरू राय, संतोष मंगर, और पिंकू दास के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनमें से अधिकांश आरोपी प्रधान नगर थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात बी.आर.आई. कॉलोनी स्थित एक सुनसान इलाके में उक्त आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर में लूट, छिनतई और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इस बीच, पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर तत्काल एक विशेष अभियान चलाया गया।
सादा पोशाक में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मौके पर घेराबंदी कर पांच आरोपियों को पकड़ लिया। हालांकि, पुलिस की गाड़ी देखते ही कई अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश में अब पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियाँ हाथ लगी हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके