सिलीगुड़ी: कैलेंडर के मुताबिक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता हैं | लेकिन अघोषित ‘वेलेंटाइन डे’ यानी प्यार के इजहार के दिन के रूप में बसंत पंचमी को बंगाल का ‘वेलेंटाइन डे’ माना जाता हैं | ऐसे में बाजार में गुलाब की मांग बढ़ गई है। पहले से ही गुलाब के दाम काफी बढ़े हुए है | जानकारी अनुसार खुले बाजार में जो गुलाब 20 रुपया में बिकता था, वह वर्तमान में 30 रुपया में बिक रहा है। कारोबारियों के अनुसार गुलाब की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने बताय की हर साल सरस्वती पूजा के मौके पर गुलाब के दाम बढ़ जाते हैं। हालांकि कारोबारियों का यह भी कहना है कि कीमत में कुछ और इजाफा हो सकता है।
लाइफस्टाइल
बसंत पंचमी के मद्देनजर गुलाब हुए महंगे !
- by Gayatri Yadav
- January 25, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 550 Views
- 2 years ago
