सिलीगुड़ी: रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ने फिर जरूरतमंद दिव्यांगों की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए, ट्राई साइकिल और तीन व्हीलचेयर और एक सिलाई मशीन का वितरण किया | यह कार्यक्रम मिलन मोड़ स्थित लिटिल एंजल्स स्कूल में आयोजित किया गया था | इस दौरान जोन 8 जिला 3240 के आरटीएन शिव शंकर सरकार, आरटीएन राजेश अग्रवाल, क्लब के अध्यक्ष, आरटीएन दीपक नियोपाने, क्लब के सचिव, आरटीएन मनोज सोवासरिया, क्लब के कोषाध्यक्ष, आरटीएन बिपुल केडिया, आरटीएन मनीष अग्रवाल और आरटीएन संजय गुप्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष आरटीओ राजेश अग्रवाल ने इस कार्य की सरहाना की और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया |

