सिलीगुड़ी: 100 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले इस भारत देश में ऐसे करोड़ों लोग हैं जिनमें कई विशेष प्रकार की प्रतिभाएं छिपी हुई है, कोई अच्छा डांस करता है, तो कोई अच्छा खिलाड़ी, वही कोई अच्छा जादू दिखाता है, तो कोई अच्छा गाता है, ऐसे बहुत से प्रतिभाशाली व्यक्ति है जिन्होंने अपने हुनर से लोगों के बीच अलग पहचान बनाई है, लेकिन ऐसे बहुत से लोग भी हैं जो कुछ अलग तरह के हुनरमंद होते हैं और वह अपने इस प्रतिभा का इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं में करने लगते हैं |
बता दे कि, 14 अक्टूबर का दिन जो सिलीगुड़ी शहर के लिए बहुत खास था, क्योंकि 14 तारीख की शाम को सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया गया था और इस कार्निवल को लेकर शहर वासी में एक जबरदस्त उत्साह बना हुआ था, वहीं पुलिस प्रशासन भी इस होने वाले दुर्गा पूजा कार्निवल को लेकर चौकन्ना थी, लेकिन उससे पहले ही यानी 14 अक्टूबर सुबह के लगभग 4:00 बजे के बाद माटीगाड़ा के विख्यात माल के केएफसी में चोरी की घटना घटित हुई | चोर की शातिरता ने बहुचर्चित चोर नटवरलाल को भी मात दे दिया, जिसने खड़े-खड़े ताजमहल बेच दिया था, जिसके चोरी की शातिरता को देखकर भारत सरकार भी दंग रह गई थी | वह दौर कुछ अलग था, क्योंकि उस समय टेक्नोलॉजी उतनी उन्नत नहीं थी,अभी चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे होते है और उस सीसीटीवी कैमरे की आँखों पर धूल झोंक कर चोरी करना, यह तो उस नटवरलाल को भी ठेंगा दिखने वाली बात हो गई |
बीते 14 तारीख की सुबह को इस चोर ने केएफसी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था,वैसे तो केएफसी 24 घंटे ही खुला रहता है यहाँ ग्राहकों के साथ कर्मचारियों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन फिर भी चोर ने बड़ी आसानी से लॉकर से लाखों की चोरी की | पहले तो उस शातिर चोर ने केएफसी के कर्मचारियों की टोपी को पहना, फिर उसके बाद किसी तरह लॉकर की चाबी को हासिल कर लिया, फिर वो टोपी की आड़ में लॉकर तक पहुंचा और वहां से 12 लाख रुपया लेकर फरार हो गया |
इस घटना की जानकारी केएफसी के मैनेजर को तब हुई, जब अन्य कर्मचारियों ने आकर बताया कि, लॉकर में रुपए नहीं है | तब जाकर इस घटना की जानकारी मिली और सीसीटीवी फुटेज को देखा गया, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि, उस शातिर चोर ने किस तरह से केएफसी के कर्मचारियों की टोपी को पहनकर, इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था | केएफसी के मैनेजर ने माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)