September 12, 2025
Sevoke Road, Siliguri
development gautam dev siliguri SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

सिलीगुड़ी नगर निगम की बैठक में हंगामा, मेयर परिषद के सदस्य दिलीप बर्मन बाहर निकाले गए!

Is Dilip Burman going to join BJP?

सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में उस समय हंगामा मच गया,जब नगर निगम के ही वरिष्ठ नेता और मेयर परिषद के सदस्य दिलीप बर्मन को मीटिंग से बाहर निकाल दिया गया।पूरा मामला जुड़ा है 46 नंबर वार्ड से,जहां दो दिन पहले निगम की टीम एक अवैध निर्माण को तोड़ने गई थी,लेकिन बीच रास्ते से ही टीम को वापस लौटना पड़ा।इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दिलीप बर्मन ने मीटिंग के दौरान पूछ लिया जब कार्रवाई तय थी, तो टीम वापस क्यों लौटी?
बस फिर क्या था निगम के भीतर बैठी सत्ताधारी पार्टी के काउंसिलरों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।बात इतनी बढ़ गई कि मीटिंग में मौजूद अधिकारियों ने
दिलीप बर्मन को बोर्ड मीटिंग से बाहर का रास्ता दिखा दिया।नगर निगम की इस बैठक में एक निर्वाचित प्रतिनिधि को इस तरह बाहर निकाले जाने को लेकर
अब शहर में राजनीतिक बहस शुरू हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *