सिलीगुड़ी: ग्रीन ट्रिब्यूनल एक्ट को ठेंगा दिखाते हुए नदी से रेत निकालने का काम खुलेआम चल रहा है। नदी से अवैध रूप से बालू ले जाने के आरोप में फूलबाड़ी क्षेत्र से बब्लू हक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और साथ ही बालू खनन में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया | मालूम हो कि, ग्रीन ट्रिब्यूनल एक्ट का उल्लंघन कर फूलबाड़ी में महानंदा नदी से बालू खनन खुलेआम चल रहा है, बालू माफिया पुलिस की आँखों में धूल झोंक कर बालू तस्करी कर रहे है,तस्कर बालू तस्करी में ट्रकों की जगह ट्रैक्टर समेत कई छोटे वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस काम को रात में अंजाम दिया जा रहा है | पुलिस सूत्रों के अनुसार फूलबाड़ी के क्षेत्र के निवासी बब्लू हक लंबे समय से इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त था | गुरुवार आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)