लगातार बारिश के कारण पहाड़ो में भूस्खलन की घटनाएं थम नहीं रही हैं। पश्चिम बंगाल और सिक्किम को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 10 एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में आ गई है। बुधवार रात 18 माइल और 29 माइल इलाके में भारी भूस्खलन से सड़क का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया, जिससे पश्चिम बंगाल और सिक्किम के बीच सड़क संपर्क लगभग पूरी तरह टूट गया।
हाल ही में 29 माइल, लिकुभिर, कालिझोड़ा, और श्वेती झोड़ा जैसे इलाकों में भी कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा, तिस्ता नदी का जलस्तर बढ़ने से तिस्ता बाजार के पास राजमार्ग पर पानी भर गया, जिससे सड़क और अधिक क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रशासन की ओर से माइकिंग कर यात्रियों को सतर्क किया गया और प्रभावित रास्तों पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है। फिलहाल सिक्किम पहुंचने के लिए यात्रियों को वैकल्पिक रास्तों से जैसे दार्जिलिंग-पेशोक-तिस्ता बाजार या डुआर्स के गोरुबथान-लावा होते हुए जाना पड़ रहा है।
हालात को देखते हुए प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार काम में जुटी हैं।