सिलीगुड़ी: स्कूल बस से टक्कराई स्कूटी, हादसे में स्कूटी चालक की मृत्यु | जानकारी अनुसार सिलीगुड़ी से बागडोगरा जाने के क्रम में शिव मंदिर इलाके में फ्लाईओवर पर एक स्कूटी स्कूल बस के पीछे जा टक्कराई, जिसमें स्कूटी चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई | मृतक स्कूटी चालक का नाम सुब्रत बताया गया है और वह श्री कॉलोनी का रहने वाला था | घटना की सुचना मिलने पर बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी |
उत्तर बंगाल
घटना
सिलीगुड़ी
स्कूल बस से टक्कराई स्कूटी !
- by Gayatri Yadav
- September 5, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 911 Views
- 2 years ago
