2 फरवरी से सिलीगुड़ी और पूरे बंगाल में माध्यमिक परीक्षा शुरू हो रही है. माध्यमिक परीक्षा का समय भी परीक्षार्थियों की सुविधा के हिसाब से बदला गया है. 2 फरवरी को प्रथम भाषा की परीक्षा होगी. इसके अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, नेपाली, उर्दू आदि विषय ले रखा है, वह उसी भाषा में परीक्षा देंगे. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.
बृहस्पतिवार से शुरू हो रही माध्यमिक परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक दिन पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थी. परीक्षार्थियों के लिए प्रत्येक जिले में एक एक नियंत्रण कक्ष खोला गया है. इसके जरिए परीक्षार्थियों पर मॉनिटरिंग किया जाएगा. शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों को सेंटर पर पहुंचने के लिए वाहनों का प्रबंध समेत ट्रैफिक नियंत्रण के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया है.
इस बार सिलीगुड़ी समेत पश्चिम बंगाल में 9 लाख 23 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा के दौरान नकल को रोकने और प्रत्येक परीक्षार्थी पर कड़ी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केंद्र में लगाए गए हैं. इसके अलावा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रश्न पत्रों को लीक होने से रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे कोई भी प्रश्न पत्रों को लीक नहीं कर सकता है. मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के समय में बदलाव के साथ 2 घंटे पहले ही पुलिस कस्टडी से स्कूल के प्रमुख को प्रश्न पत्र पैकेट संग्रहित करने होंगे. इसके अलावा प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए इस बार अलग-अलग पेपर के लिए अलग-अलग रंग के पैकेट रखे गए हैं. उनके कोड भी अलग-अलग हैं.
परीक्षार्थी सुबह 8:30 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. परीक्षा का समय सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक है. छात्र-छात्राएं परीक्षा हॉल में जाने के बाद 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने में लगाएंगे. सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड दिखाना आवश्यक होगा. एडमिट कार्ड पर सभी निर्देशों को क्रॉस चेक करने के साथ निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा.
आपको बता दें कि इससे पहले परीक्षा का समय सुबह 11:45 से शुरू होने का था. जबकि दोपहर 3:00 बजे तक परीक्षा खत्म होनी थी. लेकिन पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड ने 18 जनवरी को एक आधिकारिक नोटिस प्रकाशित किया था, जिसमें परीक्षा का समय बदल दिया गया. अब बदले हुए समय के हिसाब से ही परीक्षा शुरू हो रही है. हालांकि ठंड में छात्रों को कुछ समस्या हो सकती है.