सिलीगुड़ी: रूठे को मनाना हो, या भावना व्यक्त करनी हो, या फिर किसी को शुभकामनाएँ देनी हो इन सभी मामलों में गुलाब का किरदार काफी मजबूत होता है, क्योंकि एक गुलाब का फूल सैकड़ो भावनाओं को उजागर कर देता है और सिलिगुड़ी पुलिस भी शायद इस बात को भली भांति समझती है | वे जानते है कि, माध्यमिक परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थी कितने तनाव में रहते हैं और वे परीक्षार्थियों के तनाव को दूर करना चाहते हैं । वैसे तो पुलिस सख्त मिजाज के होते हैं, उन्हें देखकर खासकर बच्चें भयभीत हो जाते है , लेकिन यह पुलिस ही है, जो हमेशा माध्यमिक परीक्षार्थियों के सहयोग के लिए तत्पर रहती है |
पुलिस हर संभव कार्य कर परीक्षार्थियों को सुविधा देने की कोशिश करती है, ताकि परीक्षार्थी अपनी परीक्षाओं को सही तरीके से दे सकें | हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, वैसे ही पुलिस भी है, एक ओर तो जहां पुलिस अपने कड़े बर्ताव के कारण अपराधियों को सबक सिखाती है, तो वहीं दूसरी ओर समाज में जनता को सुरक्षा प्रदान कर और उनके साथ तालमेल मिलकर चलने का प्रयास भी करती है | आज कुछ ऐसा ही नजारा परीक्षा केन्दों में देखने को मिला, जहां पुलिस ने एक अनोखी पहल की, हाथों में गुलाब और चॉकलेट लेकर पुलिसकर्मियों ने माध्यमिक परीक्षा परीक्षार्थियों को प्रदान किए और उन्हें आने वाले परीक्षाओं की शुभकामनाएँ दी, गुलाबों को देखकर परीक्षार्थी भी गुलाब की तरह खिल गए |
इस पहल की सरहाना परीक्षार्थियों ने भी की | देखा जाए तो माध्यमिक परीक्षा के समय पुलिस की चुनौतियां बढ़ जाती है, परीक्षार्थियों की सुरक्षा, प्रश्न पत्र लीक होने जैसे मामलों पर काफी सावधानी बरतनी पड़ती है, इस बार सिलीगुड़ी में कुल 36 परीक्षा केंद्र है, जिस पर पुलिस की नजर बनी हुई है | आज सिलीगुड़ी थाने के आईसी प्रसेनजीत विश्वास, एसीपी और कई पुलिस अधिकारी ने परीक्षार्थियों को गुलाब और चॉकलेट देकर उन्हें शुभकामनाएं दी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)